ब्रेकिंग : अतिक्रम हटाने गए रेंजर समेत 3 वन कर्मियो को अर्ध नग्न कर ग्रामीणों ने पिटा

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। अतिक्रम हटाने गए रेंजर समेत 03 वन कर्मियो को अर्ध नग्न कर ग्रामीणों ने पिटा।

उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के तौरेंगा वन परिक्षेत्र का मामला।

कक्ष क्रमांक 1138 में अवैध कब्जा हटाने गया था अमला।

रेंजर राकेश परिहार समेत 03 अन्य वन कर्मियो को बन्धक बना के पिटा।

25 से 30 महिला पुरुष अतिक्रमण कारियों ने दिया घटना को अंजाम।

मोबाइल पैसे लूटने के बाद कपड़े भी उतरवाए।

लाठी मुक्के से बेदम पिटाई करने के बाद अर्ध नग्न हालत में भेजा वापस।

पीड़ित वन कर्मियो ने शोभा थाना में दर्ज कराया मामला।

जख्मी अफसर कर्मियो का मैनपुर अस्पताल में जारी है इलाज।

Exit mobile version