ब्रेकिंग : आत्महत्या मामले पर एसपी ने की कार्रवाई, हेड कान्सटेबल बघेल को किया लाइन अटैच

गरियाबंद। युवक के आत्महत्या मामले पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई।
फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को किया लाइन अटैच।
महासमुंद लफंदीकला के युवक राजाराम निषाद ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या।
फिंगेश्वर थाना पर मारपीट व पैसे की मांग करने का लगा है आरोप।
एडिशनल एसपी के नेतृत्व में किया जांच टीम का गठन।
मृतक के जेब में मिला था सुसाइड नोट।
सोसाइट नोट में मृतक ने फिंगेश्वर पुलिस पर लगाया है मारपीट व एक लाख रुपए मांगने का आरोप।

Exit mobile version