छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : नक्सली आई ई डी ब्लास्ट घटना में घायल जवान की मौत
रिपोर्टर : धनंजय चंद
पखांजुर। बीते कल छोटे बेठिया थाना अंतर्गत रेंगावाही इलाके में जो नक्सली आई ई डी ब्लास्ट घटना हुई थी, उसे घटना में BSF के 94 बटालियन मरबेडा कैंप के एक जवान घायल होने की ख़बर आई थी। उस जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, रायपुर राजधानी के श्री नारायणा अस्पताल में ईलाज चल रहा था, आज घायल जवान की मौत हो जाने की ख़बर आ रही है, शहीद जवान का नाम प्रकाश चंद्र शिओल था। शहीद जवान बालेश्वर, उड़ीसा का रहना वाला था। इस ख़बर किया पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांकेर के द्वारा किया गया।