ब्रेकिंग : सिकासार जलाशय हुआ लबालब, पैरी नदी में बढ़ा जलस्तर

गरियाबंद। गरियाबंद का सिकासार जलाशय हुआ लबालब।

जलाशय में 97 प्रतिशत हुआ जल भराव।

कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से जलाशय में 193 मि.घन मी. हुआ जलभराव।

27 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।

जलाशय का जल स्तर लगातार बढ़ रहा।

सिकासार जलाशय से छोड़ा गया 7 हजार क्यूसेक पानी।

पैरी नदी में बढ़ा जलस्तर, जिले में आज 109.9 मि.मी दर्ज की गई है वर्षा।

Exit mobile version