छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : शिक्षको की कमी, छात्रों ने स्कूल गेट में जड़ा ताला
गरियाबंद। शिक्षको की कमी, छात्रों ने स्कूल गेट में जड़ा ताला।
गेट में ताला जड़कर कर रहे है जमकर प्रदर्शन।
जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम लोहरसी हाई स्कूल का मामला।
संस्कृत, रसायन, विज्ञान, अंग्रेजी, जैसे विषय के शिक्षक की कमी।
शिक्षक न होने से बच्चों की पढ़ाई हुआ बाधित।
बच्चों के समर्थन में ग्रामीण व पालक जन हो रहे हैं शामिल।