छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
ब्रेकिंग : सचिन पायलेट ने ली प्रेस वार्ता, 5 बचे हुए सीट की शीघ्र करेंगे घोषणा
जांजगीर चाम्पा। सचिन पायलेट नेता ली प्रेस वार्ता।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी है सचिन पायलेट।
चुनावी मोड़ में सभी आ गए है।
छत्तीसगढ़ के 5 बचे हुए सीट को शीघ्र घोषणा करेंगे।
केंद्र सरकार चुनाव मे कांग्रेस को रोकना चाहती है।
15 अकॉउंट बंद कर दिया, सब चुनाव आयोग देख रही है, निर्वाचन आयोग को एक्शन लेना चाहिए।
कांग्रेस ने गरीब, किसान महिला, श्रमिक सभी को लेकर योजना बना कर लाई है।
पार्टी से लोगो का आनंद जाना लगा रहता है।
लहर किसी की नहीं होती, मुद्दे पर चुनाव होंगी, विकास पर।