ब्रेकिंग : राजिम विधानसभा के मतदान दल का बस हुआ सड़क हादसे का शिकार

गरियाबंद। राजिम विधानसभा के मतदान दल का बस हुआ सड़क हादसे का शिकार।
मतदान दल का बस पिकअप से टकराई।
गरियाबंद जिले के नजदीक ग्राम बारुका के वन विभाग के नाका के पास हुआ हादसा।
हादसे में मतदान दल की जान बाल – बाल बची।
गरियाबंद से मतदान समाग्री लेकर राजिम विधानसभा के मतदान केंद्र रवाना हो रही थी दल।
बस में सवार थे 36 मतदान कर्मचारी, व पुलिस के जवान।
बस सवार मतदान दल को कुल 06 केंद्रों में जाना था।
पीठासीन अधिकारी भी बस में थे सवार।
बस की ब्रेक कमजोर होने का बताया जा रहा है कारण।

Exit mobile version