ब्रेकिंग : पीपीटी व टीईटी परीक्षा संपन्न, 78 और 32 प्रतिशत बच्चे रहे अनुपस्थित

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। पी.पी.टी. परीक्षा में 78 प्रतिशत और टी.ई.टी.परीक्षा में 32 प्रतिशत बच्चे रहे अनुपस्थित।

पी.पी.टी. परीक्षा में 359 बच्चों ने नामांकन भरा था, वही टी.ई.टी.मे परीक्षा में 4164 बच्चे ने फॉर्म भरा था।

व्यायाम ने नीट की परीक्षा के स्थितियों को देखते हुए इस बार स्टीकर के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था बनाने का भरपूर प्रयास किया।

टी.ई.टी में जिला के अंदर 18 केंद्र बनाए गए थे, वहीं पी.पी.टी. में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे।

रेगुलर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने जहां प्रश्न पत्र को सरल बतलाया तो वहीं पढ़ने में समय काम देने वाले बच्चों को यह प्रश्न पत्र कठिन भी लगा।

Exit mobile version