छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : घोर नक्सली क्षेत्र आमामोरा और ओड़ के लिए मतदान दल रवाना
गरियाबंद। घोर नक्सली क्षेत्र आमामोरा और ओड़ के किये मतदान दल रवाना। 15 साल बाद हेलिकॉप्टर से नहीं सड़क मार्ग जाएगी मतदान दल। बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल। ओढ़ में 358 व आमामोरा में 749 मतदाता।9 मतदान केंद्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान।