रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
बीजापुर। पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामला. मुठभेड़ में अब तक एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव कर लिए गए बरामद. मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल। मुठभेड़ खत्म, इलाके की सघन सर्चिंग जारी. सभी जवान सुरक्षित. कोबरा 210, 205, CRPF व DRG के जवानों की संयुक्त टीम निकली है। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर. मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार कर लिए गए बरामद. SP जितेंद्र कुमार यादव, COBRA और CRPF के अधिकारी रखे हुए हैं ऑपरेशन पर पैनी नज़र. बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में तालपेरु नदी के नजदीक हुआ मुठभेड़।
बीजापुर में अब तक एक डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों के शव बरामद
मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी शामिल
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ बीजापुर सुकमा की सीमा क्षेत्र में बासागुड़ा थाना क्षेत्र चीपुरभट्टी इलाके में अभी भी जारी है, मुठभेड़
सुरक्षाबलों की टीम में कोबरा 210,205 सीआरपीएफ़ 229 बटालियन व डीआरजी के जवान शामिल।
मारे गए नक्सलियों के शवों को सुरक्षाबलों के जवानों ने शव समेत किया बरामद।
मौक़े पर जवान मौजूद एसपी जितेंद्र कुमार यादव व कोबरा सीआरपीएफ़ के अधिकारी रखे हुए हैं। हालात पर नज़र होली के दिन इसी इलाक़े में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की थी।