छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : पाइप आईईडी बम डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल
रिपोर्टर – धनंजय चंद
पखांजुर। कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीडबरी के जंगल में आईईडी मिलने की ख़बर। DRG और BSF की संयुक्त टीम ऑपरेशन में निकले थे, जहाँ पाइप बम IED मिलने पर बीडीएस टीम की सहायता से मौक़े पर नष्ट किया गया, IED बम नष्ट करने के दौरान DRG का एक जवान घायल हो गया, क्षेत्र में पुलिस बल और BSF द्वारा सर्च बढ़ाई गई है, पूरी घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा किया गया।
पाइप आईईडी बम डिफ्यूज करते वक्त एक जवान घायल, कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीडोबीर जंगल क्षेत्र से बरामद हुआ था आईईडी।
बम को डिफ्यूज करते वक्त आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा, घायल जवान का नाम जनकिराम दुग्गा बताया जा रहा,
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि जवान को मामूली चोट आई है, जवान पूरी तरह सुरक्षित है।