ब्रेकिंग न्यूज : दंतैल हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, फसलों व घरों को पहुंचा रहे है नुकसान

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। तीन दंतैल हाथी जमकर मचा रहे हैं उत्पात।

फसलों व घरों को पहुंचा रहे है नुकसान।

एक सप्ताह से भी अधिक समय से कर रहे है गरियाबन्द जिले के फिंगेश्वर एवम पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्रामों में विचरण।

वन विभाग एवम हाथी मित्र दल कर रहा है लगातार मॉनिटरिंग।

कल रात पाण्डुका वन परिक्षेत्र के सांकरा एवम तौरेंगा गांव के खेतो में कर रहे थे विचरण।

संभवतः आज धमतरी जिला में इन तीनो के प्रवेश करने की जताई जा रही है आशंका।

फिंगेश्वर व पाण्डुका वन परिक्षेत्र के समीपवर्ती दर्जनों गांवों में किया गया है हाई अलर्ट जारी।

Exit mobile version