रिपोर्टर : धनंजय चंद
पखांजूर। स्कूली छात्र की लापरवाही, चलती बस के दरवाजे में खड़े होकर सफर करते दिखे छात्र, बड़े हादसे को दे रहे आमंत्रित, चली बस में बिना डरे दरवाजे के बाहर खड़े दिखाई दे रहे छात्र, बस चालक परिचालक की भी बड़ी लापरवाही नही लगाते रोक, मरोड़ा से बांदे जाने वाली बस का नजारा।