छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : नक्सलियों ने किया जिओ टॉवर में आगजनी, भारी मात्रा में फेंके पर्चे
रिपोर्टर – धनंजय चंद
पखांजुर। नक्सलियों ने किया जिओ टॉवर में आगजनी, भारी मात्रा में फेंके पर्चे।
बीते रात को नक्सलियों ने जियो टॉवर में आगजनी करते हुए गांव में फेंके पर्चे।
सड़क पर पेड़ कटकर भी गिराया, विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की कही बात,
कोयलीबेड़ा के गोमे में हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी।
फर्जी मुठभेड़ में शामिल BSF एवं बस्तर फाईटर जवनो को सजा देने की बात कही, छोटेबेठिया थाना के अचिंपुर गांव में लगे टॉवर में आगजनी कर भारी नुकसान पहुंचाया, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।