रिपोर्टर : धनंजय चंद
पखांजूर। पखांजुर क्षेत्र में नक्सलियों के उत्पात लगातार जारी, नक्सलियों ने सड़क किनारे लगाया बैनर। आत्मसमर्पण नीतियों के विरोध में लगाया बैनर। चितरंजन नगर गांव में नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर। क्रांतिकारी आंदोलन के इलाकों में ताकत के मुताबिक गुरिल्ला युद्ध को बढ़ाने की बात लिखी। उत्पीड़ित जनता के हितों को बचाने के लिए संघर्ष करो।
बैनर में देश भर में लगातार बढ़ता जनाधार पर आधारित होकर साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ने की बात लिखी। परतापुर एरिया कमिटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने गांव के पास लगया बैनर। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर बैनर को किया जप्त। बांदे थाना के क्षेत्र के अंतर्गत पी व्ही 91 चितरंजन नगर का मामला है।