ब्रेकिंग : नक्सलियो ने की ग्रामीण युवक की हत्या, घटनास्थल पर फेंका बैनर

रिपोर्टर – धनंजय चंद

कांकेर। नक्सलियो ने कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम गोमे में की ग्रामीण युवक की हत्या। जनअदालत लगाकर युवक को मौत के घाट उतारने की सूचना। मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा । नक्सलियो ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका। डीआरजी के लिए मुखबिरी कर दो ग्रामीणों की हत्या करने का लगाया आरोप। रावघाट एरिया कमेटी ने ली घटना की जिम्मेदारी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा सूचना मिली है, जांच की जा रही.

Exit mobile version