रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने, पुलिस मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या।
तर्रेम थाना क्षेत्र के छूटवाही गाँव कि घटना, क्षेत्र में सुरक्षाबलों के दबाव के चलते बौखलाए नक्सली।
इस मामले पर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया घटना की जाँच के लिए टीम मौके पर रवाना कर दी गई, जाँच के बाद जानकारी दी जाएगी।