रिपोर्टर – धनंजय चंद
पखांजुर। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने फिर से कोहराम मचाया, नक्सलियों ने किया एक ग्रामीण की हत्या।
पुलिस मुखबिर के शक में किया हत्या, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के लहरी गांव का है युवक।
फुटबाल खेलने गया था युवक को नक्सली उठा ले गए, दिन दहाड़े गांव से कुछ दूरी नेलगोंडा रोड में गोली मारकर किया हत्या।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के लहरी थाना क्षेत्र का मामला।