गरियाबंद। जिले में अवैध रूप से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने बैठक में जताई नाराजगी। प्रभारी मंत्री बोले जब जिले में खदान स्वीकृति ही नहीं है तो कार्यवाही किस आधार पर हो रही है। अगर कार्यवाही हो रही है तो इसका मतलब जिले में अवैध उत्खनन हो रहा है।
जिले में अवैध खनन की शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये आदेश। प्रभारी मंत्री बोले बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा अवैध खनन इस दौरान प्रभारी मंत्री ने साफ कर दिया कि जिले में किसी तरह की कोई अवैध खनन गतिविधि नहीं होनी चाहिए।