छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : माओवादियों ने की ग्रामीण हत्या, खनन परियोजना में दलाली का लगाया आरोप
रिपोर्टर – धनंजय चंद
कांकेर। गडचिरोली जिले के एटापल्ली तहसील में माओवादियों ने की ग्रामीण हत्या। मृतक एटापल्ली तहसील के जांबिया ग्राम पंचायत का था निवासी। मृतक लालसु वेदडा को पुलिस पटेल के रूप में कार्यरत होना बताया जा रहा है।
मृतक लालसु को सूरजागढ़ खनन परियोजना में दलाली करने का लगाया गया आरोप। माओवादियों ने छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलाके में दी घटना को अंजाम।