गरियाबंद। देर रात मुख्यालय से लगे रावण भाठा स्थित मकान की दीवार पर बैठे नजर आया तेंदुआ।
रात को लगातार कुत्ते के भौकने की आवाज आने के बाद घर मे लगे सीसी टीवी फुटेज को चेक करने पर दिखा।
वन विभाग ने जानकारी के बाद जारी किया एलर्ट, रात को गश्त कराने की कही बात, डोंगरी गांव क्षेत्र के 1 से 2 किलोमीटर की परिधि में लगातार दिख रहा तेंदुआ। बीते दिनों सर्किट हाउस के पास दिखाई दिया था तेंदुआ।