ब्रेकिंग : कांकेर पुलिस को मिली बडी सफलता, आईईडी बम के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

रिपोर्टर–धनंजय चंद संवाददाता

नक्सल उन्मूलन अभियान में कांकेर पुलिस को मिली सफलता, आईईडी बम के साथ दो नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा, चिलपरस नयापारा के पास से पकड़ा, जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने जा रहे थे दोनों नक्सली, 3 वर्षों से नक्सल संगठन से जुड़कर जन मिलिशिया सदस्य के रूप में कर रहे थे कार्य,,, नक्सलियों के पास से वायर, डेटोनेटर, स्वीच, पाइप बम भी किया गया बरामद.

Exit mobile version