हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking . मणिपुर घटना के विरोध में आज कांकेर बंद
कांकेर @ धनंजय चंद। मणिपुर घटना के विरोध में आज कांकेर बंद है। आदिवासी समाज ने बंद बुलाया है। मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में बुलाया बंद। बंद को व्यापारी संघ ने भी दिया समर्थन। सुबह से शहर की सभी दुकानें भी बंद है। घटना सामने आने के बाद से समाज के युवा लगातार प्रदर्शन कर रहे है।