Breaking : ग्रामीण के घर से अवैध सागौन चिरान लकड़ी जब्त

कांकेर @ धनंजय चंद। वन अमला ने ग्रामीण के घर से अवैध सागौन चिरान लकड़ी जब्त किया है। वन अमला ने मुखबिर की सूचना पर यह छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी तुकाराम गंवार के घर से 84 नग चिरान लकड़ी बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है। दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र के तरहुल गाँव का मामला है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने छापेमार कार्यवाही की पुष्टि की।

Exit mobile version