Breaking : पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या
कांकेर @ धनंजय चंद। पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति ने हत्या कर शव को जंगल के बीच जमीन में दफन किया था। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मामले का खुलासा हुआ। दरअसल बीच रास्ते में विवाद होने पर आरोपी पति ने पत्नी की गमछे से गला दबाकर हत्या की थी। वहीं आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। दो साल से पत्नी अपने मायके सरोना में रह रही थी। आरोपी पति 30 जुलाई को पत्नी को लेने सरोना पहुँचा था। 31 जुलाई को अपने घर पत्नी को ले जाते वक्त बीच रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान आवेश में आकर पति ने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और शव को दफना दिया। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। नरहरपुर थाना क्षेत्र के सिंगारवाही की घटना है।