ब्रेकिंग : पालकों में भारी नाराजगी, शिक्षक की कमी को लेकर स्कूल में जड़ा ताला

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। शिक्षक की कमी को लेकर स्कूल में जड़ा ताला।

पालकों में भारी नाराजगी।

डेढ़ साल से एक ही शिक्षक के भरोसे स्कूल हो रही संचालित।

स्कूल में कुल 36 बच्चे हैं अध्ययनरत।

शिक्षक की मांग पर अड़े हैं ग्रामीण।

शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी का पूरा मामला।

आरोप है की नियमों को ताक में रखकर प्रधानपाठक को व्यवस्था के नाम पर भेज दिया गया है अन्यत्र जगह।

Exit mobile version