ब्रेकिंग : सिस्टम की लाचारी, घायल युवक को कंधे पर लेकर जाते दिखे ग्रामीण

रिपोर्टर : धनंजय चंद

कांकेर। सिस्टम के लाचारी की तस्वीर आई सामने, कंधे पर घायल ग्रामीण को लेकर जाते दिखे ग्रामीण, घायल को कंधे पर लाद नदी पार कर रहे है ग्रामीण। नदी पार कर घायल को लेजाते वीडियो आया सामने।

बताया जा रहा है कि नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम बिरुलेयर गांव का निवासी है घायल केयेराम, बांस के बनाये घेरे में काम कर रहा था, इस दौरान हुए हादसे में बल्ली पेट में लगने से गंभीर रूप से हो गया था घायल, गांव पहुंचने सड़क व पुल नही होने के कारण संजीवनी वाहन पहुंचना नहीं था संभव, ग्रामीणों ने खाट और लकड़ी की मदद से कंधे पर लादकर दुर्गम पहाड़ी और नदी नालों पर पार कर 15 किलोमीटर दूर पहुंचे, गट्टाकाल में सरपंच व अन्य की मदद से टैक्टर व अन्य माध्यम से पहुंचाया अस्पताल, घायल ग्रामीण का उपचार अभी भी जारी।

Exit mobile version