कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के चारामा थाना क्षेत्र के एक दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि का समान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। वहीं धमतरी से फायर ब्रिगेड वाहन मंगाई गई।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 30 से सटे राम जानकी मंदिर चौक के पास एक दुकान में आग लगी। इसके चलते लगभग 20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। चारामा थाना क्षेत्र का मामला है।