रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
बीजापुर। कोरचोली लेंड्रा मुठभेड़ की सफलता के बाद एक और बड़ा एनकाउंटर शुरू। जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर. ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने चलाया है संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन. तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगलों में चल रहा मुठभेड़।
मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर। घटनास्थल से एक LMG और एक AK 47 समेत कई हथियार मिलने की भी है खबर. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी मुठभेड़ की जानकारी. उसूर थानाक्षेत्र का मामला।