छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : DRG बस्तर फाइटर ने बरामद 3 नग पाइप बम, 2 नग कुकर बम को किया नष्ट
रिपोर्टर – धनंजय चंद
कांकेर। आज एरिया डोमिनेशन, नक्सल सर्चिंग गस्त के दौरान ग्राम उलिया और माड़ पखांजूर के मध्य टेकरी के पास डामरीकृत रोड के किनारे जिन्दा 3 नग पाइप बम, 2 नग कुकर बम बरामद हुआ था, जिसे सफलता पूर्वक DRG /बस्तर फाइटर टीमों द्वारा डिस्ट्रॉय करके नष्ट किया गया। यह पूरा मामला बांदे थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर द्वारा किया गया।