छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : डीआरजी की कार्यवाही, तीन नक्सली गिरफ्तार
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा डीआरजी को मिली बड़ी कामयाबी। इंद्रावती एरिया कमेटी के तीन हार्डकोर नक्सलियों को किया गिरफ्तार। हत्त्या आगजनी लूट आईईडी ब्लास्ट जैसे कई मामलों में थी पुलिस को इनकी तलाश।
बस्तर फाइटर और डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही। तुमरिगुण्डा, कोसलनार मंगनार के जंगल पहाड़ियों से घेराबंदी कर इनको दबोचा। बारसूर थाना क्षेत्र का मामला।एस पी गौरव राय ने की पुष्टि।