छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : महाकाल मंदिर के दान पेटी तोड़कर उड़ा ले गए पैसे, मौके पर पहुंची पुलिस

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
जतमई धाम स्थित महाकाल मंदिर में हुई चोरी।
देर रात की पूरी घटना, चोरी की रकम लगभग 20 हजार रूपए।
दान पेटी को तोड़कर चोर ले उड़ा पैसे।
छुरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
मौके का कर रही सूक्ष्मता से जांच।
मंदिर परिसर व आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद।
सीसीटीवी बंद होने से मन्दिर समिति पर भी उठ रहे हैं सवाल।
अभी तक नहीं मिला है चोर का कोई सुराग।
गरियबन्द जिले के छुरा थाना अंतर्गत जतमई धाम की पूरी घटना।