छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
ब्रेकिंग : केनरा बैंक एटीएम से हुई छेड़ छाड़, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में एटीएम लूटने की हुई कोशिश।
केनरा बैंक एटीएम से हुई छेड़ छाड़।
बाजार चौक में रिहायशी इलाके में मौजूद है एटीएम।
पेट्रोलिंग वाहन का सायरन सुन भागा आरोपी।
एटीएम का कैमरा उखाड़ ले गए आरोपी।
आस पास लगी सीसी कैमरे खंगाली जा रही है।
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।
गरियाबंद मुख्यालय में इससे पहले भी कई बैंको को बनाया जा चुका है निशाना।