हमर प्रदेश/राजनीति
Breaking : भालू ने किया युवक पर हमला, गंभीर हालत में देवभोग अस्पताल में भर्ती
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर . अमलीपदर से लगे गुढ़ियारी में भालू ने युवक पर हमला कर दिया। युवक सुबह सुबह नहाने के लिए तालाब जा रहा था कि अचानक भालू ने युवक हरेंद्र यादव उम्र 37 वर्ष के मुंह के पर ही हमला कर दिया, जिससे युवक के नाक कान एवं गले के पास नुकसान पहुंचाया। हमले के बाद लोगों की चीख-पुकार से भालू भाग खड़ा हुआ एवं लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, जिससे झरगांव उप स्वास्थ्य केंद्र से गाड़ी आने पर अमलीपदर स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया पर अमलीपदर में डॉक्टर नहीं होने की वजह से तत्काल उन्हें देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर किया गया, जहां डॉक्टर इलाज करने में लगे हैं।