छत्तीसगढ़साहित्य/शिक्षा/कलाहमर प्रदेश/राजनीति
ब्रेकिंग : दुर्व्यवहार से नाराज शाला प्रबंधन समिति व पालकों ने शासकीय प्राथमिक शाला में किया तालाबंदी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। शासकीय प्राथमिक शाला भिलाई में शाला प्रबंधन समिति व पालकों ने किया तालाबंदी।
संलग्न किए गए शिक्षक को अन्यत्र भेजने स्कूल परिसर के बाहर कर रहे प्रदर्शन।
पहली से पांचवी की कक्षा है संचालित, जिसमें कुल 31 बच्चे हैं अध्ययनरत।
पहले से ही स्कूल में दो शिक्षक है पदस्थ।
बीईओ द्वारा एकल शिक्षिकीय मानकर एक अन्य शिक्षक की संलग्नीकरण का कर दिया गया है आदेश।
बीईओ के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार एवं ग्रामीणों से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर है नाराज।