कांकेर @ धनंजय चंद। सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय के सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज बस्तर सम्भाग द्वारा एक दिवसीय बन्द का आव्हान किया गया है
बंद का असर परलकोट क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है
जिसमें बड़गांव, कापसी, पखांजूर, बांदे, एवं आसपास के समस्त व्यापारी बंधुओ ने अपनी दुकानें एक दिवसीय बन्द रखकर बंद का समर्थन किया
सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय द्वारा बड़गांव मे रंगमंच मे करने जा रही है एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
सर्व पिछड़ा वर्ग समुदाय द्वारा बड़गांव मे रंगमंच में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया आह्वान