ब्रेकिंग : गांव के अंदर पहुंचा हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रिपोर्टर : सोमनाथ यादव

बलरामपुर। 30 हाथियों का दल पहुंचा गांव के अंदर

गांव में किसान के 4 एकड़ में गेहू मटर के फसलों  को पहुंचाया नुकसान।

हाथियों का दल 41 दिनों से लगातार कर रहा है क्षेत्र में भ्रमण।

वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र के करीब वन विभाग के नर्सरी लगे ट्यूबवेल को उखाड़ फेंका।

नर्सरी में लगे केले के पौधों को किया तहस-नहस।

हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

वन विभाग की टीम ग्रामीणों को दूर रहने की कर रहा अपील।

वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में डाला है अपना डेरा।

Exit mobile version