कांकेर। वक्त बेवक्त पहाड़ों से निकल रहा है भालुओं का झुंड।.भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दे रहे दस्तक। तेंदुवे और भालुओं के आमदों से परेशान है शहरवासी। देर शाम नगर के रामनगर में नजर आया भालुओं का झुंड। राहगीरों ने वीडियो बना सोशल मीडिया में किया वायरल। कांकेर वन परिक्षेत्र का मामला।