छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : पैंगोलिन की तस्करी करते 3 तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद। उदंती सीता नदी की एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही। उदंती सीतानदी रिजर्व क्षेत्र के बफर एरिया से लगे ओडीशा के नंगलबोड से दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव पैंगोलिन बरामद।
दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन (सालखपरी) की तस्करी करने वाले तीन लोगों को एंटी पोचिंग की टीम ने किया गिरफ्तार। पैंगोलिन के खाल से बनाई जाती है, कीमती दवाएं जिसके चलते इस वन्य जीव की होती है तस्करी।
उदंती सीतानदी रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन के निर्देश पर हुई कार्यवाही। स्वास्थ परिक्षण के बाद कल पैंगोलिन को फिर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में छोड़ा जाएगा।