गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरुला में एक 10 वर्षीय बालक की हुई मौत।
ग्रिवार (मशीन) के द्वारा घर के बाड़ी में लगे आम पेड़ को काटने के दौरान हुआ हादसा।
घटना स्थल पर ही बालक ने तोड़ा दम।
पेड़ काटने के दौरान 10 वर्षीय बच्चा टंकेश्वर बाड़ी में ही मौजूद था।
पेड़ की डंगाल गिरने से दबकर हुई बच्चों की मौत।
घटना के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।
मामले का मृग कायम कर जांच की जा रही है।