गरियाबंद। जिले में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पुलिस पहुंची है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा फिंगेश्वर सरार के आगे हुआ है. जिसमें एक युवक का फटने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिंगेश्वर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर मामले की जाँच में जुट गई है.