गरियाबंद। ओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली पलटी।
नेशनल हाइवे 130 सी माहुलकोट के पास हुआ हादसा।
केबल पाइप बिछाने का काम खत्म कर अभनपुर की ओर जा रहे थे कर्मी।
ट्रैक्टर इंजन में एक ट्राली और एक पानी टंकी की ट्राली दोनो को टोचन कर ले जाया जा रहा था।
हादसे में चालक समेत तीन लोग हुए घायल।
मामला देवभोग थाना क्षेत्र का।
घायलों का उपचार देवभोग अस्पताल में जारी।