ब्रेकिंग : तेज बहाव के बीच नाले में बही कार, आफत में पड़ी चालक की जान

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। तेज बहाव के बीच नाले में बही कार, आफत में पड़ी चालक की जान, कार से कूद कर बचाई अपनी जान।

गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक कस गांव के नाले में बही कार।

आज दोपहर से रुक-रुककर हो रही बारिश, बारिश से नाले का जल स्तर बढ़ा हुआ है।

लापरवाही पूर्वक नाले को पार कर रहा था कार चालक तभी हुआ हादसा।

बाल, बाल बची चालक की जान, कार चालक भेंडरी निवासी बताया जा रहा है।

SDRF की टीम मौके पर मौजूद।

Exit mobile version