रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप हिन्द स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर में प्रदेश के खिलाडियों, खेल प्रेमियों को शानदार सौगात देने खेल स्टेडियम का निर्माण एवं विकास करवाएगा. इसके पूर्व राजधानी शहर के सुप्रसिद्ध फुटबॉल मैदान के सम्पूर्ण क्षेत्र को अवैध कब्जोँ से पूरी तरह से सुरक्षित रखने हेतु लगभग 180 मीटर क्षेत्र में लगभग 7 फीट ऊँची बाउंड्रीवाल का शीघ्र निर्माण एवं विकास करवाएगा.
आज हिन्द स्पोर्टिंग मैदान लाखे नगर में पहुंचकर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, निगम सभापति प्रमोद दुबे, ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि आकाश दुबे, हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज तिवारी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारीगणों, गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं, जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा सहित अन्य सम्बंधित जोन 5 अधिकारियों की उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को कब्जोँ से सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल का शीघ्र निर्माण एवं विकास करने के नवीन कार्य का भूमिपूजन किया. महापौर एजाज ढेबर ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता से हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को कब्जोँ से पूर्णतः सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल का निर्माण एवं विकास करवाना सतत मॉनिटरिंग करवाकर शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
हिन्द स्पोर्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिन्द स्पोर्टिंग मैदान का सम्पूर्ण क्षेत्र को अवैध कब्जोँ से सुरक्षित रखने बाउंड्रीवाल निर्माण एवं विकास कार्य प्रारम्भ करने भूमिपूजन करने हेतु महापौर एजाज ढेबर, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,सभापति प्रमोद दुबे,वार्ड पार्षद, एमआईसी सदस्य, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।