VIRAL NEWS
सट्टा संचालित करते सटोरिया गिरफ्तार, सट्टा पट्टी और नगदी 1510 रुपये जब्त
रायपुर। सट्टा संचालित करते सटोरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरिया के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगदी 1510 रुपये जब्त किया है। सटोरिया के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया l
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने थाना गोलबाजार की पूनम भोजनालय गली, मालवीय रोड में सट्टा संचालित करते सटोरिया रिजवान खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरिया के पास से नगदी 1510 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त किया। सटोरिया रिजवान खान के विरूद्ध शनिवार को थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 247/2023 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया l