29 नक्सलियों में से 9 के शव की हुई शिनाख्त

कांकेर। जिले में 16 अप्रैल को कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव में से कमांडर शंकर, मेंबर ललिता सहित 9 नक्सलीयों की शिनाख्त हो गई है, बाकी की शिनाख्त प्रकिया जारी है, कांकेर एसपी ने 9 माओवादियों के पहचान की पुष्टि कर दी है।

1. शंकर राव- डीव्हीसी सदस्य उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी।
2. ललिता डीव्हीसी- सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी।
3. माधवी- उत्तर बस्तर डिवीजन।
4. जुगनी उर्फ मालती- परतापुर एरिया कमेटी।
5. सुखलाल- परतापुर एरिया कमेटी।
6. श्रीकांत- परतापुर एरिया कमेटी।
7. रूपी- मेढ़की एलओएस कमाण्डर।
8. रामशिला- उत्तर बस्तर डिवीजन।
9. रंजीता पति शंकर राव- उत्तर बस्तर डिवीजन।

शेष माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कार्यवाही तथा उनका नक्सल प्रोफाईल, आपराधिक प्रकरणों में संलिप्तता संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है वर्ष 2024 में अब तक बस्तर संभाग में माओवादियों के विरूद्ध संचालित प्रभावी अभियानों के परिणामस्वरूप 71 माओवादियों के शव बरामद करने, 02-LMG , 03.AK 47, 01 SLR, 02.INSAS, 04-. 303 रायफल, 03-9MM Pistol सहित भारी मात्रा में अन्य आर्म्स एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री आदि बरामद किया गया है।

Exit mobile version