देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक भुनेश्वर साहू, डॉ रामकुमार साहू, रूपेंद्र साहू, डॉ महेंद्र साहू, रतिराम साहू एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुशंसा पर समिति के अध्यक्ष लाला साहू द्वारा साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की भावी योजनाओं सामाजिक क्रियाकलापों एवं उद्देश्यों को कार्य रूप में परिणित करने के लिए तथा समाज के प्रति कर्मठता जागरूकता एवं वचनबद्धता को देखते हुए राजिम क्षेत्र के सेवानिवृत्त नगर निरीक्षक बोधन साहू को समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष बनने पर सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू साहू, समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू, श्रीमती उमा साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, डॉ दिलीप साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, सोहन साहू, डॉ लीला राम साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, खोमन साहू एवं समाज के वरिष्ठ जन मेघनाथ साहू, प्रेम लाल साहू, परदेसी राम साहू, छन्नू साहू, बोरसी परीक्षेत्र अध्यक्ष गोवर्धन साहू, सचिव चमन साहू, सुमन साहू, पुरानिक ध्रुव, प्रहलाद सोनकर, रवि साहू, राधेश्याम साहू, कृष्ण कुमार सिन्हा, प्रहलाद साहू, भारत सिन्हा, भरत साहू, खेदन देवांगन, कोष राम साहू, घसिया यादव, काशीराम निषाद, दीनदयाल गायकवाड, वरिष्ठ समाजसेवी बाला राम साहू सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष बनने पर बोधन साहू ने कहा कि समिति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहूंगा तथा राजिम भक्तिन माता की महिमा गाथा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा एवं साहू समाज धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ एवं अग्रसर हो इस दिशा में भी सदैव प्रयासरत रहूंगा।