बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परिक्षार्थियों में दिखा खासा उत्साह

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियांबद। छत्तीसगढ़ में एक मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू हुई, परीक्षा को लेकर परिक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसमें दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं, जो परीक्षा के तय समय–सारिणी में केंद्र में पहुंच गए थे, दिव्यांग परिक्षार्थियों में कुछ ने सहयोगी राइटरों के साथ परीक्षा दिया है, परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक था।

गरियाबंद में 12वीं बोर्ड के पहली हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल के प्रकरण सामने नहीं आए हैं, वहीं परीक्षा दिलाकर केंद्र से बाहर आए छात्र–छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, उन्होंने कहा कि हमने काफी मेहनत की थी, हिंदी विषय का तीनों ही सेट सरल आए थे, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने बताया कि जिले में कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 5 हजार 814 नियमित व 97 परिक्षार्थी प्राइवेट हैं, बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुआ है।

Exit mobile version