रक्तदान महादान, रक्तदाता समाज-मानवता के अनमोल सेवक : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व रक्त दान दिवस पर खासकर युवाओं से रक्त दान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की है। सीएम साय ने कहा है हर साल 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरी दुनिया रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व रक्त दान दिवस मनाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं।

Exit mobile version