रक्तदान शिविर : एक दिन में 153 लोगों ने किया रक्तदान
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। आज से महज ही कुछ दिन पहले गरियाबंद में जब एक मरीज को ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी तो महासमुंद, रायपुर समेत कई अन्य जिलों के ब्लड बैंक में उक्त ब्लड नहीं होने की बात सामने आई, पता चला कि अत्यधिक गर्मी के चलते बीते कुछ समय से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो रहा है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के ज्यादातर ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी थी।
कई मरीज और उनके परिजन खून के लिए परेशान हो रहे थे, जिसे देखते हुए गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप ने आनंन-फानन में दो दिन में ही तैयारी और प्रचार प्रसार कर लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए आमंत्रित किया गया। नतीजा यह रहा की महज एक दिन में 153 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 27 लोगों का ए पॉजिटिव ब्लड है जिसकी इस वक्त छत्तीसगढ़ में भारी कमी देखी जा रही थी, गरियाबंद ब्लड बैंक में 100 यूनिट रक्त रखने की व्यवस्था है, मगर यहां केवल 8 यूनिट ब्लड ही बचा था, अब गरियाबंद ब्लड बैंक के रक्तदान से स्टोर फूल हो गया और इसके बाद बाकी रक्त को मैकाहारा रायपुर भेजा जा रहा है, जो लोगों की जान बचाने के काम आएगा।